उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jan 1, 2022, 10:04 PM IST

ETV Bharat / state

गैरसैंण के पास खाई में गिरी उत्तराखंड रोडवेज की बस, पेड़ की वजह से बची यात्रियों की जान

शनिवार को चमोली के गैरसैंण ब्लॉक में सड़क हादसा हो गया. कुणखेत के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस खाई में गिर गई थी.

Uttarakhand roadways bus
खाई में गिरी उत्तराखंड रोडवेज की बस

चमोली: नए साल के पहले दिन चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक में उत्तराखंड रोडवेज की बस खाई में गिर गई थी. लेकिन गनीमत रही की बस पेड़ से अटक गई और यात्री जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकल गए. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज की बस देहरादून से चमोली जिले के नागचूलाखाल जा रही थी. तभी बीच रास्ते में कुणखेत के पास सड़क पुस्ता ढहने से ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण खो गया और बस 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

पढ़ें-कालाढूंगी: सड़क हादसे में BJP के दो नेताओं की मौत, काल बना नया साल!

इस दौरान बस एक पेड़ से अटक गई. हादसे के दौरान बस में पांच लोग सवार थे, जिसमें से तीन घायल हो गए थे. क्षेत्र में संचार सेवा न होने के चलते यहां चोटिलों को उपचार की सुविधा नहीं मिली. ऐसे में वाहन सवार लोग अपनी व्यवस्था से अपने गंतव्य को चले गये हैं. वाहन चालक कालीचरण पुत्र बुद्दीराम निवासी सिमखोली पोखरी चमोली व सहचालक मनमोहन पुत्र वीरेंद्र निवासी कुणजुखाल सतपुली पौड़ी भी दुर्घटना में चोटिल हुए थे.

थानाध्यक्ष गैरसैंण सुभाष जखमोला ने बताया कि वाहन में सवार यात्रियों के चोटिल होने के चलते वे अपनी व्यवस्था से घर चले गये हैं. वहीं कुणखेत के पूर्व प्रधान आनंद सिंह व बहादुर सिंह ने सड़क की बदहाली और संचार की लचर व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details