गैरसैंण: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी द्वारा श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस के अवसर पर गैरसैंण के रामलीला मैदान में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान दूर दराज से गैरसैंण पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. वहीं राज्य आंदोलन के दौरान अपनी लेखनी के माध्यम से आम जन को जगाने वाले राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय पुरुषोत्तम असनोड़ा को भी श्रद्धांजलि देकर याद किया गया.
गांव-गांव जाकर जागरूक करने की अपील: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दो दिवसीय सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा पार्टी उत्तराखंड की अस्मिता कि लड़ाई लड़ रही है. यह लड़ाई हर उत्तराखंडी कि है, चाहे वह भाजपा, कांग्रेस अथवा किसी भी दल से जुड़ा हो. गैरसैंण के रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में जुटे पार्टी कार्यकर्त्ताओं से गांव-गांव जा कर लोगों को जागरूक करने कि अपील के साथ उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों ने लोगों के साथ ही अपने कार्यकर्ताओं से भी धोखा किया. इस कारण उपपा को आम जन में विश्वास जगाने के प्रयास में डेढ़ दशक का समय लग गया.