उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं के साथ गैरसैंण पहुंचे हरीश रावत, विधानसभा सत्र न होने के विरोध में करेंगे अनशन

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैण में न होने के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धरना देंगे. हरदा के साथ भरी संख्या में कार्यकर्ता गैरसैंण पहुंचे हैं.

garsain
गैरसैण

By

Published : Dec 4, 2019, 2:32 PM IST

चमोलीः गैरसैंण में विधानसभा सत्र न करवाए जाने पर विरोध तेज हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ हरदा ने गैरसैंण पहुंचकर सरकार को आड़े हाथों लिया. जिलेभर से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे हरीश रावत आज शाम से धरने पर बैठेंगे.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा बलों की हुई ब्रीफिंग, SSP ने दिए दिशा निर्देश

गौरतलब है कि सरकार ने इस बार विधानसभा का सत्र गैरसैण में न कराने का फैसला लिया है. उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में हो रहा है. गैरसैंण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा भवन के बाहर भी उपवास पर भी बैठेंगे. साथ ही पांच दिसम्बर को हरीश रावत का देहरादून में भी उपवास का कार्यक्रम है.

गैरसैंण पहुंचे हरीश रावत.

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ठंड का हवाला देते हुए शीतकालीन सत्र गैरसैंण में करवाने से मना कर दिया था. जिसके बाद से ही हरीश रावत सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details