चमोली:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह देहरादून से गोपेश्वर पहुंचे. जिला अस्पताल पहुंचकर सीएम धामी ने बुधवार को करंट लगने से झुलसे लोगों से मुलाक़ात की. इस दौरान वह मृतकों के परिजनों से भी मिले. सीएम धामी ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. जिसके बाद सीएम ने घटना में मृतक होमगार्ड के 3 जवानों को पुलिस मैदान में श्रद्धांजलि दी. सीएम के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे.
सीएम ने कहा दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री काफी भावुक नजर आए. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत हृदय विदारक घटना है. हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि इस घटना में जो हताहत हुए हैं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा, इलाज आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
कांग्रेसियों ने लगाए गो बैक के नारे:सीएम को दौरे के समय कांग्रेसी भी सेफ हाउस पहुंच गए. कांग्रेसियों ने सेफ हाउस से सीएम गो बैक के नारे लगाए. कांग्रेसी पीड़ित परिजनों को मुआवजे और नौकरी की मांग कर रहे थे. कांग्रेसियों की नारेबाजी के जवाब में भाजपाइयों ने भी नारेबाजी की. इसके बाद सीएम से वार्ता करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बगैर वार्ता किए ही नाराज होकर लौट गए. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी यशपाल आर्य को मनाने में जुट गए. इसके बाद यशपाल आर्य मान गए. फिर नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में मृतकों के परिजनों की सेफ हाउस में सीएम से वार्ता हुई. वार्ता में स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी भी मौजूद रहे.