उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव के रुझान पर बोले उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र, कहा- अच्छा प्रदर्शन करेगी पार्टी - मध्य प्रदेश उपचुनाव परिणाम पर बोले त्रिवेंद्र

अभी तक के रुझानों में बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बिहार में एनडीए आगे चल रही है, जो अच्छा दिख रहा है.

CM Trivendra Singh Rawat
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Nov 10, 2020, 1:22 PM IST

चमोली: बिहार चुनाव के साथ ही यूपी और मध्यप्रदेश उपचुनाव पर पूरे देश के लोग नजर बनाए हुए हैं. वहीं बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इस पूरे मामले पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बिहार में एनडीए आगे चल रही है, जो अच्छा दिख रहा है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है.

बिहार चुनाव के रुझानों से उत्तराखंड के सीएम उत्साहित हैं.

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतगणना जारी है. रुझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिये मतगणना चल रही है. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चल रही है.

पढ़ें-ग्रीष्मकालीन राजधानी को विकास की सौगात, गैरसैंण के विकास में खर्च होंगे 25 हजार करोड़

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बिहार में एनडीए आगे चल रहा है, जो अच्छा दिख रहा है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है.

गौरतलब है कि कल राज्यस्थापना दिवस से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण के दौरे पर हैं. सीएम ने कल ही गैरसैंण के विकास के लिये 25 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा भी की थी. आज भी सीएम गैरसैंण के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details