उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण बजट सत्रः बजट प्रस्ताव पास, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ सदन

uttarakhand budget session
uttarakhand budget session

By

Published : Mar 6, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 5:20 PM IST

15:30 March 06

अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ सदन.

बजट सत्र के छठे दिन ही सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई जबकि सदन की कार्यवाही 10 मार्च तक प्रस्तावित थी. इससे पहले आज सुबह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा हुई. इसके बाद सदन में कैग रिपोर्ट पेश की गई, जिस पर दोनों पक्षों के विधायकों ने चर्चा की.

15:28 March 06

सियासी गहमागहमी का बजट सत्र पर असर

देहरादून में सियासी गहमागहमी का बजट सत्र पर असर दिखा. अधिकांश मंत्री और विधायक उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के लिए देहरादून पहुंच चुके हैं. सदन में कोरम पूरा करने लायक भर बचे हैं बीजेपी विधायक. सदन की कार्यवाही के दौरान मात्र बीजेपी के 12 विधायक और मंत्री सदन में मौजूद. 

मौजूद सदस्यों में मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडेय, सुबोध उनियाल और संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ही शामिल रहे.

08:59 March 06

गैरसैंण सत्र का छठा दिन

चमोलीःआज गैरसैंण विधानसभा में बजट सत्र का 6वां दिन है. आज सदन में कैग की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. साथ ही सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में रखा गया. इस वक्त कैग की रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भरीड़ीसैंण से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वे कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले दिन भराड़ीसैंण सत्र के दौरान बजट पर विस्तृत चर्चा की गई. वहीं, प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी दलों के विधायकों के मंत्रियों से उनके विभाग के संबंध में जानकारी मांगी. शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दल के उप नेता करन माहरा ने अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन में हुई धांधली के आरोपों की जांच का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. जिस पर खेल मंत्री अरविंद पांडे ने सभी आरोपों की बिंदुवार जांच की जाने की बात कही. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं.

Last Updated : Mar 6, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details