चमोली:उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आज पहला दिन है. सत्र की शुरुआत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ हुआ है. सत्र के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा चाक-चौबंद कर ली गई है. इस अलावा विधानसभा भवन की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता की गई है. विधानसभा भवन वाले क्षेत्र को कुछ क्षेत्रों में बाटा गया हैं, ताकि सत्र शांतिपूर्ण ढंग से चलाया जा सके. इसके साथ ही पुलिस समेत पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
उत्तराखंड विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भराड़ीसैंण में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यही नहीं, भराड़ीसैंण परिसर से करीब पांच किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक रहे हैं, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न ना कर सके.