चमोली: उत्तराखंड विधानसभा का 6 दिवसीय बजट सत्र के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. 6 दिवसीय विधानसभा बजट सत्र के सदन की कार्यवाही 31 घंटे 29 मिनट तक चली.
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 1 मार्च से भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आहूत हुए बजट सत्र कोरोना महामारी जैसी परिस्थितियों में भी शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. सदन के भीतर अधिकांश कार्यवाही हास-परिहास के माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्ष एवं पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
सत्र के दौरान विधानसभा को 630 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें 11 अल्पसूचित प्रश्न में 3 उत्तरित, 186 तारांकित प्रश्न में 50 उत्तरित, 352 आताराकिंत प्रश्न में 85 उत्तरित किये गये, कुल 81 प्रश्न अस्वीकार किये गये. 32 याचिकाओं में से सभी याचिका स्वीकृत की गयी. वहीं, नियम 300 में प्राप्त 28 सूचनाओं में 25 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिये, नियम 53 सूचनाओं में 8 स्वीकृत एवं 19 ध्यानाकर्षण के लिये रखी गयी. नियम 58 में प्राप्त 23 सूचनाओं में सभी को स्वीकृत किया गया. नियम 299 में 2 सूचना प्राप्त हुई, जो कि स्वीकृत की गयी, नियम 310 में प्राप्त 4 सूचनाएँ नियम 58 में स्थानांतरित की गई.