चमोली: उरेडा (उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण) विभाग की ओर से नीति घाटी के चीन सीमा से लगे गांव जुम्मा में 1200 किलोवाट की जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य जारी है. विभाग के अनुसार 2021 जून माह में परियोजना बनकर तैयार हो जाएगी. जिसके बाद घाटी में बारिश और बर्फबारी के दौरान भी विद्युत आपूर्ति बनी रहेगी. साथ ही घाटी के भारतीय सेना शिवरों में भी इसके बाद विद्युत की दिक्कत नहीं आएगी.
दरअसल, साल 2009 में उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने जुम्मा गांव में जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया था लेकिन, दैवीय आपदा से निर्माणाधीन परियोजना पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद वर्ष 2013 में इस परियोजना को जल विद्युत निगम से उरेडा विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया था. अब उरेडा विभाग की ओर से चार करोड़ की लागत से जुम्मा परियोजना का पुनर्निर्माण किया जा रहा है.