उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Governor's Speech in Budget Session: विपक्ष का हंगामा, सीएम बोले- कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं - गैरसैंण में बजट सत्र

गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने जो तेवर दिखाए वो राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी कायम रहे. कांग्रेस के विधायक वेल में आ गए और खूब हंगामा किया. इसी हंगामे के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अभिभाषण पढ़ा. राज्यपाल ने कहा कि गैरसैंण आने की उनको अलग ही खुशी हुई. सीएम धामी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो हो-हल्ला कर रहे हैं.

Budget Session
विधानसभा कार्यवाही

By

Published : Mar 13, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 2:40 PM IST

बजट सत्र में कांग्रेस का हंगामा, सीएम ने दी नसीहत

गैरसैंण: विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन आज काफी हंगामेदार है. दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जहां एक ओर विपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया, वहीं सदन के भीतर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा.

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा: दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायक, अभिभाषण का विरोध करते हुए वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. कुल मिलाकर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपने अभिभाषण को पूरा किया. राज्यपाल रि ले जनरल गुरमीत सिंह पहली गैरसैंण पहुंचे. उन्होंने राज्य की विधानसभा के साल 2023 के पहले सत्र का अभिभाषण पढ़ा. वहीं, राज्यपाल रि ले जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज का पूरा कार्यक्रम जो हुआ है वो उनके लिए सौभाग्य का दिन है. साथ ही कहा कि गैरसैंण आने से उनको एक अलग ही खुशी हुई है. राज्यपाल ने कहा कि इस अभिभाषण में राष्ट्र के लिए, प्रदेश के लिए और जनहित के लिए क्या क्या कर रहे हैं उसको समाहित किया गया है.

बजट सत्र के पहले दिन सीएम धामी ने ये कहा: वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण, नए उत्तराखंड का संकल्प है. यह अभिभाषण संकल्प है उत्तराखंड की उन्नति का, गति का और प्रगति का. यही नहीं, इस अभिभाषण में ठोस बुनियादी चीजों की झलक दिखाई देती है. साथ ही सरकार विस्तारित रूप से सभी वर्गों और सभी विभागों को साथ में ले. इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण में कहा गया कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. लिहाजा इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Budget Session 2023 Begins: भराड़ीसैंण में बजट सत्र शुरू, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, शिमली में रोके गए हरीश रावत

नए उत्तराखंड के संकल्प में सभी की भागीदारी हो: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नए उत्तराखंड के संकल्प में सभी की भागीदारी, सभी की सहभागिता, सभी का समर्थन और सभी का सहयोग चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड राज्य देश के अग्रणी राज्य में शामिल हो जाएगा. वर्तमान समय में धीरे-धीरे प्रदेश तमाम क्षेत्रों में आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायकों के वेल में आकर नारेबाजी करने के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह एक अच्छी परंपरा नहीं है. क्योंकि राज्यपाल का अभिभाषण पूरे प्रदेश का अभिभाषण होता है. हालांकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस तरह की हरकतें करता दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details