उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली पार्टी में महिलाओं को रंग लगाने पर विवाद, अधिकारियों पर लोहे की रॉड से हमला - Unknown people misbehaved with women

मंडल स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में यह लोग होली की पार्टी के लिये गए थे. जहां अचानक 4 से 5 अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और उनके साथ मौजूद महिलाओं को रंग लगाने की जिद्द करने लगे. जब इन्होंने उनका विरोध किया तो अज्ञात लोगों ने इनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे संदीप और अर्शित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए.

Chamoli latest news
रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद

By

Published : Mar 18, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 3:30 PM IST

चमोली:होली पार्टी में रंग लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में अवर अभियंता समेत दो लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण निर्माण विभाग गोपेश्वर में अपर सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत संदीप राणा व जिला बचत अधिकारी अर्शित गोंदवाल पत्नी व अन्य लोगों के साथ मंडल स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में होली की पार्टी के लिये गए थे. वहां अचानक 4 से 5 अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और उनके साथ मौजूद महिलाओं को रंग लगाने की जिद करने लगे.

जब संदीप और अर्शित ने उनका विरोध किया तो अज्ञात लोगों द्वारा उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे संदीप और अर्शित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए. वहीं, दोनों घायलों को विभागीय लोगों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
पढ़ें-होली में दो समुदायों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, मुकदमा दर्ज

इस मामले में पुलिस घायलों के दोस्तों द्वारा मौके पर खिंची गई फोटोग्राफ के आधार पर हमलावरों की खोजबीन में जुटी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Last Updated : Mar 19, 2022, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details