चमोली:होली पार्टी में रंग लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में अवर अभियंता समेत दो लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण निर्माण विभाग गोपेश्वर में अपर सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत संदीप राणा व जिला बचत अधिकारी अर्शित गोंदवाल पत्नी व अन्य लोगों के साथ मंडल स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में होली की पार्टी के लिये गए थे. वहां अचानक 4 से 5 अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और उनके साथ मौजूद महिलाओं को रंग लगाने की जिद करने लगे.