उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिंडर नदी में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त की कोशिशें तेज - Girls body found in Pindar river

पिंडर नदी में एक अज्ञात शव मिला है. पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.

unknown-body-found-in-pindar-river
पिंडर नदी में मिला अज्ञात शव

By

Published : Jul 27, 2022, 3:57 PM IST

थराली: नारायणबगड़ ब्लॉक के पंती में पिंडर नदी में पत्थरों के बीच एक शव मिला है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला. शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई है.

थाना थराली के एसएसआई कुलदीप सिंह ने कहा प्रथम दृष्टया शव नेपाली मूल की युवती का लग रहा है. शव का पंचनामा भर कर 72 घंटे के लिए शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया जा रहा है. रेस्क्यू टीम में महिला एसआई शिखा तेग्रवाल, एएसआई दौलत सिंह चौहान, कांस्टेबल हरीश कुमार, मनवीर सिंह,अशोक मलिक, हरपाल कनेरी आदि शामिल थे.

पढ़ें-आगे निकलने की होड़ में भिड़े यूपी और हरियाणा के कांवड़िए, एक की मौत, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details