चमोली:केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये. उन्होंने करीब 30 मिनट तक भगवान बदरी विशाल के मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद वे हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए परिवार सहित रवाना हुए.
शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री निशंक परिवार के साथ केदारनाथ धाम के दर्शनों के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की. करीब 30 मिनट मंदिर में बिताने के बाद निशंक हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए.