उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ UKD का प्रदर्शन, जल्द समाप्त करने की मांग

जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर परिसर में यूकेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार से बोर्ड को जल्द समाप्त करने की मांग की है.

chamoli
यूकेडी के नेताओं का प्रदर्शन

By

Published : Jun 15, 2021, 5:22 PM IST

चमोली: देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग अब दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग की. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से यूकेडी के जिलास्तरीय नेता प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जोशीमठ पहुंचे थे.

यूकेडी का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन कर लोगों और तीर्थ-पुरोहितों के हितों से खिलवाड़ किया है. इसी को लेकर मंगलवार को प्रदेश के विभिवन्न जिलों से यूकेडी के नेता प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जोशीमठ पहुंचे. नृसिंह मंदिर परिसर में यूकेडी नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वहीं, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से बोर्ड को जल्द खत्म करने की मांग की.

यूकेडी के नेताओं का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: साइबर क्राइम में त्वरित FIR के लिए 'ई सुरक्षा चक्र' का मास्टर प्लान

यूकेडी के जिलाध्यक्ष अरुण लाल शाह ने कहा कि जब से देवस्थानम बोर्ड का गठन हुआ है, तब से भगवान के भोग के लिए मिलने वाले अनाज में कटौती होनी शुरू हो गई है. बोर्ड अपनी सुविधानुसार मंदिरों के खुलने और बंद करने का समय खुद ही तय करता है. ये लोगों और तीर्थ-पुरोहितों की आस्था के साथ सरासर खिलवाड़ है. शाह ने आरोप लगाया कि सरकार ने मंदिरों में चढ़ावे की राशि हड़पने के लिए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details