चमोली:कर्णप्रयाग के पास बने सिमली में बेस अस्पताल संचालन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में 72 घंटों से भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी उमेश खंडूड़ी की तबीयत बिगड़ने लगी है. भूख हड़ताल के तीसरे दिन आंदोलन को क्षेत्र के कई लोगों का समर्थन मिला है.
गौर हो कि सिमली की जनता की मांग पर बेस अस्पताल तो बना दिया गया लेकिन इसका संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है. करोड़ों रूपये की लागत से बने बेस अस्पताल को शुरू किए जाने की मांग को लेकर यूकेडी के नेताओं ने आमरण अनशन शुरू किया है. अनशनकारी के स्वास्थ्य परीक्षण करने आज स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. डॉक्टरों ने बताया कि आमरण अनशन पर बैठे ब्यक्ति का स्वास्थ्य अभी सामान्य है, लेकिन वजन में जरूर कमी आयी है.