उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सुलझेगी गुत्थी - थराली में युवकों की मौत

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चला पाएगा.

Tharali
Tharali

By

Published : Jul 5, 2021, 10:37 PM IST

थराली: मींगगधेरा कस्बे के भिरतोली में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को मौत हो गई. मृतक के नाम परीक्षित (23) और देवेंद्र गौड (34) है. परीक्षित की वर्कशॉप थी. वहीं देवेंद्र की भी मोटरपार्टस की दुकान थी. दोनों अपनी दुकान पर मृत अवस्था में पाए.

मामले की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर पंवार और नारायणबगड़ पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नेगी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों युवकों की मौत होने की आशंका बिजली का करंट लगने से जताई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बदमाश, दोस्त को गोली मारकर हुए थे फरार

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि पुलिस अभी सभी एगल से मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details