उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jan 20, 2020, 6:01 PM IST

ETV Bharat / state

चमोली: अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी, दो डंपर सीज

थराली में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन ने दो डंपर को सीज कर दिया है.

Chamoli illegal mining news
सीज डंपर

चमोली: थराली में तहसील प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी ने कुलसारी के समीप खनन सामग्री ढोते दो डंपरों को पकड़ा. डंपर चालकों द्वारा वैध दस्तावेज न दिखाए जाने पर दोनों डंपरों को सीज कर दिया गया है.

उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी ने बताया कि सीज किए गए दोनों डंपर गौचर से अवैध खनन सामग्री लेकर आ रहे थे. जिन्हें कुलसारी के समीप पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि डंपर चालकों से खनन सामग्री के दस्तावेज मांगे गए तो चालकों के पास किसी भी तरह के वैध दस्तावेज नहीं मिले. जिसके चलते दोनों डंपरों को सीज कर दिया गया है. साथ ही बताया कि पिछले एक माह में तहसील प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल पांच डंपर और एक जेसीबी सीज की गई है.

छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लिप्त दो डंपर सीज.

ये भी पढ़ें:चीनी मिल के बाहर किसानों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप

बता दें कि पूरे जिले में खनन का कार्य बंद है. बावजूद अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. साथ ही अवैध रूप से स्टोन क्रशर संचालित भी हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details