चमोलीः एक तरफ जोशीमठ दरार और भू धंसाव से कराह रहा है तो दूसरी तरफ लोगों को अपने आशियाने छोड़कर मजबूरन सुरक्षित स्थानों की शरण लेनी पड़ी रही है, लेकिन इन सबके बीच चोरों को आपदा में अवसर मिल गया है. जी हां, पुलिस ने असुरक्षित घरों से बिजली की लाइन के तार स्विच बोर्ड से लेकर पानी की टोंटी और घरेलू सामग्री को चोरी करने के मामले में नेपाली मूल के दो मजदूरों को गिरफ्तार किया है. अब कोर्ट के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जिला कारागार भेज दिया गया है.
दरअसल, बीती 22 फरवरी को आपदा प्रभावित रघुवीर सिंह ने जोशीमठ कोतवाली पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि माउंट व्यू होटल के नीचे स्थित कॉलोनी में असुरक्षित घोषित मकानों से बिजली के तार, स्विच बोर्ड, पानी की टोंटी, दो गीजर, पानी की मोटर और अन्य घरेलू सामान चोरी हो गया है. इसके अलावा आपदा प्रभावित अरविंद रावत ने भी घर का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों की ओर से एलईडी टीवी, दो पेट्रोमैक्स सिलेंडर, बिजली के तार, स्विच बोर्ड आदि चोरी की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू की.