उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: जिला जेल से दो कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

जिला कारागार पुरसाड़ी से दो कैदी फरार हो गए हैं. पुलिस फरार कैदियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के मुताबिक आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी सहित एक अन्य कैदी जेल परिसर में स्थित गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए हैं.

Chamoli district jail pursari
जिला जेल से दो कैदी फरार

By

Published : Sep 1, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 6:10 PM IST

चमोली: जिला कारागार पुरसाड़ी से दो कैदियों के फरार होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस फरार कैदियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं, पूरा प्रशासनिक अमला जिला जेल में जुटा हुआ है.

पुलिस के मुताबिक आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी सहित एक अन्य कैदी जेल परिसर में स्थित गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए हैं. एसपी चमोली यशवंत चौहान भी जेल अधिकारियों और बंदी रक्षकों से मामले में पूछताछ कर रहे हैं. फरार कैदी नवीन चमोली जिले के रांगतोली का रहने वाला है और दूसरा आरोपी दीपक राणा नेपाल के सुरखेत का रहने वाला है. नवीन पॉक्सो एक्ट में आजीवन कैद की सजा काट रहा था. जबकि, दीपक राणा का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

जानकारी देते एसपी यशवंत सिंह चौहान.

ये भी पढ़ें:JEE Main 2020: कोरोना के बीच जेईई परीक्षा, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था न होने से छात्र परेशान

बताया जा रहा है फरार कैदी में एक पॉक्सो एक्ट में सजा काट रहा है. वहीं, दूसरा फरार कैदी नेपाली मूल का है, जो अन्य मामले में सजा काट रहा था. जिला जेल से दो कैदियों के फरार होने की सूचना पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं.

जेलर प्रमोद पांडे ने बताया कि मंगलवार को जेल परिसर की सफाई के दौरान बंदियों को बाहर लाया गया था. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर दोनों जेल के गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए हैं. इस दौरान वे गोपेश्वर में जेल अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया के ट्रांसफर होने पर विदाई समारोह में शिरकत कर रहे थे. इन सबके बीच जेल जेल परिसर में सफाई भी चल रही थी, जिसका फायदा उठाते हुए कैदी फरार हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के मुताबिक जिले के साथ-साथ दूसरे जनपदों के पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details