थराली/देवाल/नारायणबगड़: देवाल-घेस-बलाण मोटर मार्ग पर किखोला के पास देर शाम एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त गई. जिसके कारण वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम करीब साढ़े तीन बजे बुलेरो वाहन संख्या यूके07 टीए 4807 देवाल से बलाण गांव के लिए रवाना हुई थी. जो कि घेस गांव से पहले किखोला के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. वाहन के दुर्घटना की सूचना मिलते ही घेस गांव के ग्रामीण ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
घटना में घायल लोगों को अलग-अलग वाहनों के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया. जहां बुलेरों चालक दयाल सिंह ने दम तोड़ दिया. मृतक बुलेरो चालक बलाण गांव का है. जबकि लखपत सिंह, मादो सिंह,नारायणी राम,जय राम व धनुली देवी को उपचार के लिए सीएचसी थराली लाया गया.