चमोली: दशोली और घाट विकासखंड में बुधवार को हुई दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों हादसों में वाहनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
तेज रफ्तार वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त: जानकारी के मुताबिक जसपाल सिंह निवाली मजोठी पोखरी तहसील में वाहन चालक के पद पर तैनात था. शाम जसपाल ड्यूटी से वापस अपने गांव लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में तेज रफ्तार बेकाबू वाहन गहरी खाई में गिर गया और मौके पर ही जसपाल की मौत हो गई.
पढ़ें-कर्णप्रयाग-ग्वालदम NH पर बागेश्वर जा रही अल्टो खाई में गिरी, 5 लोग घायल
कार खाई में गिरी: दूसरी घटना घाट विकासखंड के घाट-रामणी मोटरमार्ग की है. यहां चरबंग गांव के पास तेज रफ्तार बेकाबू कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में भी वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वाहन चालक को खाई के बाहर निकाला.
टीम ने चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोपेश्वर हॉस्पिटल भिजवा दिया है. घाट तहसील के नायब तहसीलदार राकेश कुमार देवली ने बताया कि मृतक का नाम हीरामणि (36) था, जो कार से अपने गांव घुनी जा रहा था. तभी चरबंग गांव के पास ये हदास हो गया. अंधेरा होने की वजह से कार का पता नही चल पा रहा है. लेकिन शव झाड़ियों के बीच फंसा था, जिसे रेस्क्यू कर सीएचसी घाट भेजा गया है.