उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ढाई महीने की बच्ची की कोरोना से मौत, परिजन भी निकले संक्रमित - Uttarakhand Hindi News

थराली में कोरोना की वजह से ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई है.

ढाई महीने की बच्ची की कोरोना से मौत
ढाई महीने की बच्ची की कोरोना से मौत

By

Published : May 4, 2021, 3:15 PM IST

थराली: कोरोना महामारी के कारण देशभर से डराने वाले आंकड़े हर रोज सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड में भी हालात बेहद खराब हैं. सोमवार को जहां 5403 मरीजों में संक्रमण पाया गया वहीं 128 मरीजों की मौत हुई. थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक ढाई माह की मासूम बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी.

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के मुताबिक ढाई माह की उस बच्ची को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लाये थे. बच्ची का एंटीजन टेस्ट करने पर उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया. इसके तुरंत बाद ही बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़िए: ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल

बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों का भी एंटीजन टेस्ट किया गया. एंटीजन टेस्ट में बच्ची की दादी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जबकि मां और दादा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची के परिजनों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग भी की जाएगी और रिपोर्ट आने तक सभी को होम आइसोलेट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details