थराली: कोरोना महामारी के कारण देशभर से डराने वाले आंकड़े हर रोज सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड में भी हालात बेहद खराब हैं. सोमवार को जहां 5403 मरीजों में संक्रमण पाया गया वहीं 128 मरीजों की मौत हुई. थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक ढाई माह की मासूम बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी.
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के मुताबिक ढाई माह की उस बच्ची को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लाये थे. बच्ची का एंटीजन टेस्ट करने पर उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया. इसके तुरंत बाद ही बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.