चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर मारवाड़ी-जोशीमठ के बीच एक ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक से टकराकर बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करवाया.
जानकारी के मुताबिक, मारवाड़ी से जोशीमठ की तरफ जा रहे ट्रक और जोशीमठ से बदरीनाथ की तरफ आ रही बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. बाइक में सवार पंकज (निवासी पांडुकेश्वर) और अक्षित पंवार (निवासी गोविंदघाट) दोनों सड़क पर गिर गए.