चमोली:जिले में हुई दो अलग-अलग घटना हुई है. चमोली के नंदानगर स्थित घुनी गांव में चट्टान से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही, दूसरी तरफ दशोली ब्लॉक के बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर शाम करीब 5 बजे गाड़ी गांव से कुछ दूरी पर एक कार करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी. कार में चालक सहित दो लोग सवार थे, गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायलों का रेस्क्यू किया. दोनों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत सामान्य है.
Chamoli: खाई में कार गिरने से दो लोग घायल, चट्टान से गिरकर एक की मौत - One died after falling from a cliff in Chamoli
चमोली में आज दो दुर्घटना सामने आई है. जहां नंदानगर स्थित घुनी गांव में चट्टान गिरकर एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, निजमुला गांव की ओर जा रही एक कार अचानक खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीयों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.
पहली घटना चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र के घुनी गांव की है. जहां आज एक व्यक्ति की चट्टान से गिरने की वजह से मौत हो गई. सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सूचना विभाग से मिली जानकारी अनुसार, आज (मंगलवार) को हरिराम (48 वर्ष) चट्टान से गिर गया, जिसकी वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:Haridwar: प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने घर में की लाखों की चोरी, परिजनों को एक साल बाद चला पता, मुकदमा दर्ज
वहीं, जानकारी के मुताबिक दूसरी घटना में निजमुला गांव की ओर जा रही एक कार करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी. दुर्घटना में मनोज लाल (33 वर्ष) निवासी ग्राम गौणा (सेराबगड़) और वीरेंद्र लाल (25 वर्ष) निवासी ग्राम निजमुला, गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया. जहां से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया. दोनों का उपचार किया जा रहा है.