चमोली:नए साल के दिन औली से लगभग चार किलोमीटर ऊपर गौरसों बुग्याल में मुंबई के दो पर्यटकों के शव मिले हैं. पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम मौके से शवों को जोशीमठ लेकर आयी है. वन विभाग की रेंज अधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि गौरसों घूमने गए एक पर्यटक ने औली आकर स्थानीय निवासियों को गौरसों में बर्फ में दो शव पड़े होने की जानकारी दी.
इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने कि गौरसों बुग्याल में पड़े दो शवों के पास उनके बैग भी रखे हैं और साथ ही शवों के ऊपर बर्फ जमी हुई है. इनके पास से पास से फ्लाइट के टिकट मिले हैं, जिनमें वेस्ट मुंबई निवासी संजीव कुमार गुप्ता और सिन्सा गुप्ता के नाम हैं.