उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली: गौरसों बुग्याल में बर्फ में दबे मिले मुंबई के दो पर्यटकों के शव, फ्लाइट टिकट से हुई शिनाख्त - गौरसों बुग्याल में बर्फ में मिले दो शव

नए साल के दिन औली से लगभग चार किलोमीटर ऊपर गौरसों बुग्याल में मुंबई के दो पर्यटकों के शव मिले हैं. पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम मौके से शवों को जोशीमठ लेकर आयी है.

two-dead-bodies-found-in-aulis-gorson-bugyal
औली के गोरसों बुग्याल में मिले दो शव

By

Published : Jan 1, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 10:17 PM IST

चमोली:नए साल के दिन औली से लगभग चार किलोमीटर ऊपर गौरसों बुग्याल में मुंबई के दो पर्यटकों के शव मिले हैं. पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम मौके से शवों को जोशीमठ लेकर आयी है. वन विभाग की रेंज अधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि गौरसों घूमने गए एक पर्यटक ने औली आकर स्थानीय निवासियों को गौरसों में बर्फ में दो शव पड़े होने की जानकारी दी.

इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने कि गौरसों बुग्याल में पड़े दो शवों के पास उनके बैग भी रखे हैं और साथ ही शवों के ऊपर बर्फ जमी हुई है. इनके पास से पास से फ्लाइट के टिकट मिले हैं, जिनमें वेस्ट मुंबई निवासी संजीव कुमार गुप्ता और सिन्सा गुप्ता के नाम हैं.

ये भी पढ़ेंःपुरानी संस्कृति के आधार पर जीते तो कोरोना संक्रमण छू नहीं पाताः नंदलाल भारती

इसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों मुंबई से यहां घूमने आए थे. पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इनके पास से मिले टिकटों के आधार पर पता लगाया जाएगा.

Last Updated : Jan 1, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details