उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण के भराड़ीसैंण में बाल विधानसभा का आयोजन, पहले दिन योजनाओं की दी गई जानकारी

उत्तराखंड के गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में दो दिवसीय बाल विधानसभा का द्वितीय सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन विभिन्न योजनाओं की जानकारियों से रूबरू कराया गया. इस बाल विधानसभा का मकसद बच्चों को राजनीतिक गुर सिखाना है. साथ ही बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से संबंधित जानकारी देना है.

Child Assembly in Gairsain
बाल विधानसभा गैरसैंण

By

Published : Jun 5, 2023, 7:43 PM IST

गैरसैंणः उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग और प्लान इंडिया की ओर से गैरसैंण विधानसभा में बाल विधानसभा द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाल विधायकों ने पूर्व में किए गए 6 महीने के कामों का प्रस्तुतीकरण दिया. इस दौरान बाल विधानसभा अध्यक्ष श्याम पाठक और बाल उप विधानसभा अध्यक्ष भूमिका रौथाण ने अपना उद्बोधन दिया. बाल विधायकों को अपने परिवारजनों और अध्यापकों का सम्मान, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता पर काम करने को कहा गया.

बाल विधानसभा में छात्र-छात्राएं

बाल विधानसभा में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट ने महिला कल्याण की वर्तमान में संचालित योजनाओं से बाल विधायकों को अवगत कराया. साथ ही बताया कि राज्य सरकार की ओर से संचालित हेल्पलाइन को एकरूपता प्रदान की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से अर्जुन रावत ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग ने दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सुविधाओं मुहैया कराने की काफी अहम भूमिका निभाई.

गैरसैंण में बाल विधानसभा

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अनुसचिव एसके सिंह ने बाल विधायकों को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से रूबरू कराया. जिसमें मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा योजना और प्रत्येक माह के पहले हफ्ते को पोषण दिवस के रूप में मनाए जाने के बारे में विस्तार से बताया गया.
संबंधित खबरें पढ़ेंःदेहरादून में बाल विधानसभा का आयोजन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शिरकत

बाल विधानसभा स्पीकर श्याम पाठक ने कहा कि बाल विधायकों को अनुसचिव की ओर से दी गई जानकारी प्रेरणादायक और लाभकारी है. उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की विधि अधिकारी ममता रौथाण ने बाल अधिकारों और बालक बालिकाओं की सुरक्षा व शक्तियों के बारे में बताया.

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने सभी अधिकारियों, बाल विधायकों, प्लान इंडिया का अभिनंदन किया. उन्होंने बाल विधायकों को पूरे आत्मविश्वास, आत्म निर्भता के साथ अपने क्षेत्र में काम करने को कहा. साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर समाज में फैली अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details