चमोली: जोशीमठ थाना क्षेत्र में मलारी के पास सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में दो जवान समेत एक पोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर की है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर तीनों घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. चमोली एसपी ने घटना की पुष्टि की है.