थराली:नगर क्षेत्र से रहस्यमयी तरीके से लापता युवक का तीसरे दिन भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. थाना पुलिस लापता युवक को खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. थाना थराली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया 27 अप्रैल को विकासखंड देवाल के ल्वाणी-ताजपुर का रहने वाला सूरज सिंह बिष्ट(27) पुत्र उमराब सिंह रात को करीब 8 बजे रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. युवक थराली के एक होटल में रात्रि विश्राम के लिए शाम के समय रुका था. जहां वह तकरीबन 8 बजे अपने दो अन्य साथियों के साथ होटल में पहुंचा था.
दोस्तों के साथ रुका था होटल में: तीनों शराब के नशे में होटल में शोर-शराबा करने लगे तो होटल स्वामी ने उन्हें होटल से निकल जाने के लिये कहा. जिसके बाद वे तीनों होटल से चले गये. 28 अप्रैल को नगर क्षेत्र के एक व्यापारी को लापता युवक का मोबाइल एवं बैग थराली एटीएम के पास पड़ा मिला, जो उसने जाकर पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल स्वामी को ढूंढने का प्रयास किया, तो पुलिस को सूरज के लापता होने की जानकारी मिली.
यह भी पढ़ें:पिता की हत्या कर मौके से फरार हुआ नशेड़ी बेटा, तलाश में जुटी पुलिस
थराली: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ युवक, 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली - युवक लापता पुलिस कर रही खोज
थराली नगर क्षेत्र में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. जिसकी तलाश की जा रही है. मामले की जांच देवाल चौकी के चौकी प्रभारी दिनेश पवांर को सौंपी गई है.
ताजपुर का 27 वर्षीय युवक लापता
पुलिस कर रही है खोज: लापता युवक की खोज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया युवक को 27 तारीख को देर रात मस्जिद मार्केट थराली के आस पास देखा गया था. शनिवार को पुलिस, परिजनों और स्थानीय लोगों ने पिंडर नदी के किनारे भी तलाशी की. इसके अलावा उसके रिश्तेदारों और दोस्तों से भी जानकारी ली जा रही है. मामले की जांच देवाल चौकी के चौकी प्रभारी दिनेश पवांर को सौंपी गई है.