उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

...अब बदरीनाथ हाईवे पर 'लामबगड़-टू' बना नया लैंडस्लाइड जोन, खतरे से खाली नहीं यात्रा! - लामबगड़ भूस्खलन

बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन के चलते नासूर बना लामबगड़ भूस्खलन जोन शांत होने के बाद इससे सटे क्षेत्र में नया भूस्खलन जोन बन गया है. हल्की बारिश में यह भूस्खलन जोन कहर बरपा रहा है. इससे यात्रियों सहित आम नागरिकों को खासी परेशानी हो रही है. लोग इसे भूस्खलन जोन लामबगड़ टू बोल रहे हैं.

Badrinath Highway
बदरीनाथ हाईवे

By

Published : Jul 20, 2022, 7:11 PM IST

गोपेश्वरः बदरीनाथ हाईवे पर 40 साल से अधिक समय से भूस्खलन के चलते नासूर बना लामबगड़ भूस्खलन जोन भले ही इस बार शांत हो, लेकिन इससे सटे क्षेत्र में नया भूस्खलन जोन बन गया है. हल्की बारिश में यह भूस्खलन जोन कहर बरपा रहा है. इससे यात्रियों सहित आम नागरिकों को खासी परेशानी हो रही है.

बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ भूस्खलन जोन परेशानी का सबब बना हुआ है. 2013 के आपदा में इसका और विस्तार हो गया. आपदा के बाद से ही इसके स्थायी ट्रीटमेंट की कार्ययोजना बनाई गई और विदेशी इंजीनियरों से भी राय ली गई. पहले तो नदी के किनारे चेकडैम बनाकर भू-कटाव रोकने का प्रयास हुआ, लेकिन यह निर्माण के दौरान ही आपदा की भेंट चढ़ गया.

फिर नदी के किनारे से ही दीवार खड़ी कर यहां पर चौड़ी सड़क बनाई गई. पहाड़ी से भूस्खलन रोकने के लिए जाल बिछाया गया. इस पूरी योजना पर करीब 98 लाख रुपए खर्च हुए. साल 2020 से यह भूस्खलन जोन तो स्थायी ट्रीटमेंट के बाद शांत हो गया, परंतु इसके पास ही लामबगड़ टू के नाम से नया भूस्खलन जोन उभर आया है.
ये भी पढ़ेंः फूलों की घाटी के प्रवेश द्वार घांघरिया में लैंडस्लाइड, फंसे श्रद्धालुओं को SDRF ने रेस्क्यू किया

इस यात्रा सीजन में मॉनसून के दौरान हर दिन यहां पर हाईवे बाधित हो रहा है. इससे लगे खचड़ानाला के भी उफान पर आने से हाईवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ रहा है. इस भूस्खलन जोन में वाहनों की आवाजाही के लिए एसडीआरएफ व पुलिस हर समय तैनात है.

चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि, खचड़ानाला भूस्खलन जोन में बीआरओ की ओर से पुल बनाया जाना है. पुल निर्माण से समस्या सुलझ जाएगी. जबकि, लामबगड़ नाला लोनिवि से बीआरओ को हस्तांरित हो गया है. बीआरओ को इस 500 मीटर क्षेत्र में स्थाई ट्रीटमेंट के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details