उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज बजट पेश करेगी त्रिवेंद्र सरकार, बड़ी घोषणाओं पर रहेगी सबकी नजर - CM Trivendra Singh Rawat

आज प्रदेश सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा. यह बजट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद पेश करेंगे.

budget
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Mar 4, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 7:24 AM IST

चमोली: भराड़ीसैंण में आज त्रिवेंद्र सरकार अपना अंतिम बजट पेश करने जा रही है. आज त्रिवेंद्र सरकार अपना पांचवां बजट गैरसैंण विधानभवन में पेश करेगी. जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है. ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार पर्यटन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सेवा क्षेत्र पर फोकस कर सकती है. वहीं प्रदेश में चुनावी वर्ष होने के कारण बजट के इस बार लोक लुभावन होने के भी आसार हैं. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करीब 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करेगी.

देश के साथ ही प्रदेश में कोरोनाकाल में उद्योग-धंधे प्रभावित हुए हैं. जिसका असर हर वर्ग पर पड़ा है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि बजट के द्वारा राज्य के विकास कार्यों को गति मिलेगी. जबकि सूबे में इस समय सबसे ज्यादा जरूरत अपनी शुरू की गई योजनाओं को आगे बढ़ाने की है. लिहाजा सरकार योजनाओं को गति देने के लिए पिटारा खोलेगी. वहीं देखने वाली बात यह होगी कि प्रदेश का राजकोषीय घाटा कितना है. साथ ही चुनावी वर्ष में पेश किए जा रहे इस बजट में सरकार हर वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है. जबकि प्रदेश की जनता इस बजट पर टकटकी लगाए हुए हैं.

पढ़ें:बजट 2021ः आम से लेकर खास पर कितनी खरी उतरेगी त्रिवेंद्र सरकार, खास रिपोर्ट

वहीं कांग्रेस हर मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है और बजट सत्र के दौरान सरकार पर हमलावर मुद्रा में है. साथ ही गैरसैंण के दिवालीखाल में लाठीचार्ज की घटना पर कांग्रेस विधायक सरकार के खिलाफ मुखर है. बीते रोज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व परिसर में उन्होंने सांकेतिक धरना दिया था.

Last Updated : Mar 4, 2021, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details