थराली:क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में राज्य के लिए शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही चिन्हित राज्य आंदोलनकारी केंद्रीय कमेटी द्वारा दूसरे राज्य आंदोलनकारियों और कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.
रविवार को प्राथमिक विद्यालय देवराड़ा में आयोजित सम्मान समारोह एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आंदोलनकारी समिति द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कोरोना वॉरियर्स, राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने एवं शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
राज्य आंदोलनकारियों को दी गई श्रद्धांजलि. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए रूप चंद्र सिंह रावत, राजेश रावत एवं नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले मोहन प्रसाद बहुगुणा एवं खीमानंद खंडूरी को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें-राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का हृदयगति रुकने से निधन
राज्य आंदोलनकारी मोहन प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि आंदोलनकारी अभी चिन्हित होने से रह गए हैं. उन्हें चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने आंदोलनकारियों को राजकीय सेवाओं में आरक्षण दिए जाने की बात भी कही. वहीं चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आंदोलनकारियों ने उन्हें जिस विश्वास के साथ केंद्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है वह अपनी जिम्मेदारी एवं आंदोलनकारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंग. आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर सरकार शासन प्रशासन से वार्ता करेंगे.