थराली:प्राणमती गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक ही तीन चीड़ के पेड़ों के गिरने के कारण एक आवासीय मकान के साथ ही एक गौशाला को नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
थराली में आवासीय मकान और गौशाला में गिरे चीड़ के पेड़ - थराली प्राणमती गांव में एक मकान में गिरा पेड़
थराली के प्राणमती गांव में अचानक ही तीन चीड़ के पेड़ों के गिरने के कारण एक आवासीय मकान के साथ ही एक गौशाला को नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था.
tree-fallen
पढ़ें:सल्ट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, देवेंद्र यादव ने रामनगर में फूंका जीत का मंत्र
सूचना मिलते ही थराली के तहसीलदार रवि शाह और मध्य पिंडर रेंज थराली के वन बीट अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने की बात कही है. उधर ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क पर भी दो चीड़ के पेड़ों के गिरने के कारण सड़क यातायात के लिए बंद पड़ी हुई है.
Last Updated : Apr 3, 2021, 9:59 AM IST