चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय हाईवे-07 कर्णप्रयाग के उमा माहेश्वर आश्रम के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से मार्ग बीते शायं बाधित हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिस कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनएचआई डीसीएल के द्वारा हाइवे से मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू की गई.
बीते दिन शाम 6 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, कर्णप्रयाग के पास बाधित हो गया, जिसके कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. हालांकि रात 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया. कई स्थानों पर पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण सड़क निर्माण एजेंसियों को मार्ग खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.