चमोली:जिला मुख्यालय गोपेश्वर में नगर क्षेत्र के व्यापारी जीएसटी के नाम पर हो रहे सर्वे और छापेमारी की कार्रवाई से तंग आकर सड़क पर उतर आए. व्यापारियों ने मंदिर मार्ग में जुलूस निकालकर गोपेश्वर के मुख्य तिराहे पर जीएसटी का पुतला फूंका और कोठियालसैंण स्थित वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों को दफ्तर से बाहर खदेड़कर कार्यालय पर तालाबंदी की. वहीं, व्यापारियों द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दुकानों की चाभियां वाणिज्य कर विभाग के दफ्तर में जमा कर दी जाएंगी.
पढ़ें-सबको साथ लेकर चलेंगे भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कौशिक को लेकर कही बड़ी बात
वहीं, चमोली में तैनात वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्याम दत्त शर्मा ने कहा कि गोपेश्वर स्थित वाणिज्य कर विभाग के दफ्तर में व्यापारियों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर तालाबंदी की है. वाणिज्य कर विभाग की तरफ से उन व्यापारियों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है, जो टैक्स की चोरी कर रहे हैं. व्यापारियों को नाजायज परेशान करना उनका मकसद नहीं है.
इस मामले में व्यापार संघ गोपेश्वर के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित ने कहा कि जीएसटी के नाम पर बाजारों में इंस्पेक्टर राज हावी हो रहा है. उन्होंने कहा कि जीएसटी सर्वे और छापेमारी की कार्रवाई करके व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. अगर, जल्द व्यापरियों के उत्पीड़न पर रोक नहीं लगाई गई तो जनपद बंद का आह्वान भी किया जाएगा.
कांग्रेसियों ने फूंका पुतला:वहीं,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मुख्य चौराहे पर केन्द्र व राज्य सरकार की जन विरोधी फैसलों को लेकर उसका पुतला दहन किया. कांग्रेस का आरोप है कि राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वीपीडीओ भर्ती एंव अन्य पदों पर हुई भर्ती के दौरान परीक्षा में 15 लाख रुपये लेकर पेपर बेचने के खुलासे, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग के भर्ती घोटाले व केन्द्रीय जांच एजेसीयों का दुरुपयोग, नगर मे आधार कार्ड का न बनना, हेलंग की घस्यारी महिला के साथ अमानवीय व्यवहार व राज्य के खनन विभाग मे हो रही अवैध खनन, बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्वों को लेकर अपना विरोध दर्ज किया.