चमोली:देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस 2022 (Independence Day 2022) धूमधाम से मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोपेश्वर में व्यापारी जीरो बैंड, गोपेश्वर बस स्टेशन के पास बंद नालियों को फावड़ा और गैंती लेकर खुद ही साफ करने में जुट गए. इस दौरान व्यापारियों ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति गीतों और राष्ट्रध्वज को लेकर सफाई अभियान (merchants cleanliness drive) चलाया.
स्वतंत्रता दिवस पर सफाई, चमोली के व्यापारियों ने फावड़ा उठाकर खुद साफ की नालियां
चमोली के गोपेश्वर में नालियां कई दिनों से बंद पड़ी हुई हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में व्यापारियों ने खुद ही नालियां साफ की. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वच्छता का संदेश भी दिया.
गोपेश्वर व्यापार संघ के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित ने बताया कि नगर में जीरो बैंड के पास बीते कई महीने से नाली बंद पड़ी थी. जिससे बरसात का पानी स्थानीय लोगों के घरों व दुकानों में घुस रहा था. जिससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही प्रतिष्ठान में पानी घुस जाने से व्यापारियों का काफी नुकसान भी हो रहा था. उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने संबंधित विभाग से कई बार नाली को साफ करने को कहा, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली. लिहाजा, व्यापारियों ने खुद ही गैंती और फावड़ा लेकर बंद पड़ी नालियों को खोलने का काम किया.
व्यापारियों का कहना है कि आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत जहां देश और लोग आजादी के जश्न में डूबे हैं तो इस मौके पर उन्होंने पहले अपने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की ठानी. आज उन्होंने तिरंगा लेकर देशभक्ति गीतों पर स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक भी किया. उन्होंने देशवासियों से देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील भी की. वहीं, व्यापारी संबंधित विभाग से काफी खफा भी दिखे.