उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सर्पदंश से चार साल की बच्ची की मौत, वन विभाग देगा मुआवजा - हायर सेंटर

सलूड़ गांव के गौरव सिंह कुंवर की पुत्री मानवी (4 वर्ष) गुरुवार को अपने घर के आंगन में खेल रही थी. तभी सांप ने उसकी अंगुली में डंस लिया. बच्ची के रोने पर परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती करवाया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 26, 2019, 1:17 PM IST

चमोली:जोशीमठ विकासखंड के सलूड़ गांव में घर के आंगन में खेल रही एक 4 वर्षीय बच्ची को जहरीले सांप ने डंस लिया. जैसे परिजनों को इस बात की सूचना मिली वे आनन-फानन में मासूम को बेहोश अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्ची को हायर सेंटर को रेफर कर दिया. लेकिन हायर सेंटर ले जाते वक्त बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

येभी पढ़े:शराब की अवैध बिक्री पर हरकत में आया आबकारी विभाग, दून के सभी ठेकों में छापेमारी

दरसअल, सलूड़ गांव के गौरव सिंह कुंवर की पुत्री मानवी (4 वर्ष) गुरुवार को अपने घर के आंगन में खेल रही थी. तभी सांप ने उसकी अंगुली में डंस लिया. बच्ची के रोने पर परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वहीं हायर सेंटर जाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

बता दें कि बीते वर्ष भी सलूड़ गांव में एक युवती की सर्प दंश से मौत हो गई थी. वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र बिष्ट ने कहा कि मृतक बच्ची के परिजनों को वन विभाग की तरफ से 3 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details