उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद औली में बढ़ी रौनक, दुनियाभर से पहुंच रहे स्कीइंग के दीवाने - उत्तराखंड बर्फबारी

औली में बर्फबारी के बाद नजारा और खूबसूरत हो गया है. जिस वजह से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है.

auli
औली

By

Published : Nov 29, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 6:41 PM IST

चमोलीःविश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के बाद शुक्रवार को मौसम साफ हो गया. मौसम साफ होने के बाद चारों ओर ढलानों में बिछी हुई बर्फ की चादर खूबसूरत नजर आ रही है. बर्फ का दीदार करने और स्कीइंग के शौकीन पर्यटक औली पहुंच रहे हैं. जो यहां पहुंचकर बर्फ का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, औली की ढलानों में अभी भी 4 से 5 फीट तक बर्फ जमी हुई है.

औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाते पर्यटक.

औली में बर्फबारी के बाद घाटी का नजारा देखते ही बन रहा है. औली में हरे भरे पेड़ पौधे हों या यहां पर स्थित होटल, सभी पूरी तरह बर्फ से लकदक हैं. औली की फिजाओं में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. पर्यटक भी सड़क मार्ग और रोप-वे से औली पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःदेवभूमि के 'मिनी स्विट्जरलैंड' में हिमपात से मौसम हुआ सर्द, देखें दिलकश नजारे

वहीं, पर्यटकों का कहना है कि वे बर्फ का दीदार करने के लिए औली पहुंचे हैं. औली के बारे में जैसा सुना था, उससे कहीं ज्यादा इसकी सुंदरता है.

Last Updated : Nov 29, 2019, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details