उत्तराखंड

uttarakhand

औली में बर्फबारी के बाद खुशनुमा हुआ मौसम, स्कीइंग का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी

By

Published : Feb 3, 2020, 3:30 PM IST

चमोली के औली में बर्फबारी के बाद स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए देश- विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं.

skiing in chamoli
बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहाना

चमोली: बीते दिनों विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में हुई भारी बर्फवारी के बाद अब धूप खिलने से यहां का नजारा मनमोहक हो गया. वहीं खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए देश- विदेश से सैलानी पहुंच रहे हैं. अभी भी औली की ढलानों में छह फीट बर्फ जमा है. पर्यटक इस बर्फबारी में स्नो स्कीइंग का भी आनंद ले रहे हैं.

प्रदेश सरकार ने भी औली में हुई भारी बर्फवारी को देखते हुए 7 फरवरी से औली में राष्ट्रीय स्नों स्कीइंग खेलों की मंजूरी दे दी है. हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दिनों जमकर हुई बर्फवारी के बाद स्पोर्टस प्रेमियों के चेहरे खिले हुए हैं. देश विदेश के पर्यटक स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:देहरादून: सिंघल बने यूजेवीएनएल के नए प्रबंध निदेशक, जल्द संभालेंगे कार्यभार

बर्फबारी का दीदार करने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. औली में 7 फरवरी से 12 फरवरी तक राष्ट्रीय स्नो स्कीइंग प्रतियोगिताएं भी शुरू होनी है. जिसको लेकर स्थानीय खिलाड़ी भी औली में स्कीइंग का अभ्यास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details