चमोली: बीते दिनों विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में हुई भारी बर्फवारी के बाद अब धूप खिलने से यहां का नजारा मनमोहक हो गया. वहीं खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए देश- विदेश से सैलानी पहुंच रहे हैं. अभी भी औली की ढलानों में छह फीट बर्फ जमा है. पर्यटक इस बर्फबारी में स्नो स्कीइंग का भी आनंद ले रहे हैं.
प्रदेश सरकार ने भी औली में हुई भारी बर्फवारी को देखते हुए 7 फरवरी से औली में राष्ट्रीय स्नों स्कीइंग खेलों की मंजूरी दे दी है. हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दिनों जमकर हुई बर्फवारी के बाद स्पोर्टस प्रेमियों के चेहरे खिले हुए हैं. देश विदेश के पर्यटक स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं.