उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों से गुलजार हुआ औली, बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ - बर्फबारी में खेल

नए साल को लेकर औली में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसके लिए होटल संचालकों ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

snowfall in chamoli
पर्यटकों से गुलजार हुआ औली

By

Published : Dec 26, 2019, 3:18 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 3:37 PM IST

चमोली: नए साल के जश्न को मनाने को लेकर विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. औली में बिछी बर्फ की सफेद चादर के बीच नए साल का जश्न मनाने को लेकर बड़ी संख्या में देश विदेश से पर्यटक पहुंच रहे है. इस साल बर्फबारी होने के कारण पर्यटकों को औली काफी भा रहा है.

बता दें कि समुद्र तल से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित औली स्कीइंग के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, जिसको लेकर देश विदेश से पर्यटक स्कीइंग और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में औली पहुंच रहे हैं. नए साल के जश्न को लेकर औली में होटलों और हट स्वामियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

पर्यटकों से गुलजार हुआ औली.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने एक घर से बरामद किए 40 कछुए, एक आरोपी गिरफ्तार

नए साल का जश्न मनाने को लेकर औली पहुंचे पर्यटक जमी बर्फ में स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही पर्यटकों को औली में मौजूद स्नो बाइक खूब भा रही है, जिसकी सवारी करके वे लोग आनंद उठा रहे हैं.
औली पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने बर्फ पहली बार ही देखी है और औली के बारे में जितना सुना था. ये उससे बेहद खूबसूरत है. साथ ही पर्यटकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड के बावजूद भी औली की सुंदरता को देखकर ठंड का अहसास नहीं हो रहा है.

Last Updated : Dec 26, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details