उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन सचिव पहुंचे बदरीनाथ धाम, प्रस्तावित निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण - बदरीनाथ धाम पहुंचे दिलीप जावलकर

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरीनाथ धाम प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया.

दिलीप जावलकर पहुंचे बदरीनाथ धाम
दिलीप जावलकर पहुंचे बदरीनाथ धाम

By

Published : Apr 1, 2021, 8:36 PM IST

चमोली: पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरीनाथ धाम मे प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर विशेषज्ञों एवं प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. बदरीनाथ धाम को दिव्य एवं भव्य स्वरूप देने के लिए मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य किए जाएंगे.

दिलीप जावलकर पहुंचे बदरीनाथ धाम

इस दौरान पर्यटन सचिव ने कहा कि हर साल बदरीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सभी यात्रियों को मंदिर तक पहुंचने के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग बनाने और स्थानीय लोगों की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए यहां पर विकास कार्य किए जाएंगे. जिससे श्रद्धालु मुख्य मंदिर से लेकर तप्तकुंड एवं बदरीनाथ के आसपास अन्य सभी धार्मिक स्थलों तक आसानी से पहुंच सके.

उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में नदी के दोनों तरफ रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य किया जाना प्रस्तावित है. सुरक्षात्मक एवं सुविधाजनक निर्माण कार्यों को लेकर आज विशेषज्ञों के साथ सर्वेक्षण किया जा रहा है. पहले चरण के तहत प्रस्तावित कार्यों को जल्द शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कुंभ का ये हाईटेक कंट्रोल रूम है बेहद खास, लापरवाही करने पर कैमरा ऐसे काटेगा आपका चालान

इस दौरान पर्यटन सचिव ने तप्तकुंड, ब्राह्म कपाल, नारद कुंड, सुग्रीव शिला, अलनंदा नदी तट, साकेत तिरहा, माणा चौराहा और आसपास क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बदरीनाथ धाम मे मास्टर प्लान के पहले चरण के तहत शेष नेत्र और बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, वनवे लूप रोड निर्माण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय/आगंतुक भवन आदि निर्माण कार्य प्रस्तावित है. दूसरे चरण मे बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास डेवलपमेंट तथा तीसरे चरण मे झील से मंदिर को जोड़ने का कार्य किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details