उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल औली में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एअर आइस स्केटिंग रिंक का करेंगे लोकार्पण - Tourism Minister Satpal Maharaj on Chamoli tour

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चमोली दौरे पर गौचर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कल सतपाल महाराज औली में एअर आइस स्केटिंग रिंक का लोकार्पण करेंगे.

tourism-minister-satpal-maharaj-on-chamoli-visit
चमोली दौरे पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

By

Published : Nov 28, 2020, 8:12 PM IST

चमोली:शुक्रवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपने चमोली दौरे के तहत कर्णप्रयाग पहुंचे. चमोली की सीमा गौचर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्यटन मंत्री का जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद सतपाल महाराज ने गौचर के गढ़वाल मंडल विकास निगम के अथिति गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

चमोली दौरे पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

सतपाल महाराज चमोली दौरे के दौरान कई विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे. कल सतपाल महाराज जोशीमठ जाएंगे. जहां वे औली में ओपन एअर आइस स्केटिंग रिंक का लोकार्पण भी करेंगे.

पढ़ें-रामनगर में हाथियों ने रौंद डाली गन्ने की खड़ी फसल

चमोली दौरे के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बदरीनाथ धाम में कुकिंग एजेंसी के निर्माण कार्य का शिलान्यास, केन्द्रीय वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत देवलीबगड़ में विकास कार्याें का लोकार्पण तथा बाबा मोहन उत्तराखण्डी की याद में सिमली के निकट स्मृति द्वार का लोकार्पण करेंगे. मध्यान भोजन के बाद एक बजे जोशीमठ से पर्यटन मंत्री सोडियाखाल के लिए रवाना होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

Chamoli

ABOUT THE AUTHOR

...view details