थराली:चमोली जिले के थराली क्षेत्र में देर रात से तेज बारिश हो रही है. इसकी वजह से यहां का जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश की वजह से जहां गाड़-गदेरे उफान पर हैं वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पिंडर नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.
हालांकि मौसम विभाग ने उत्तराखंड सहित पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी पहले ही दे दी थी. लेकिन देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्वालदम-थराली और कर्णप्रयाग मोटरमार्ग पर निर्माणाधीन सड़क के पुश्ते भारी बारिश की वजह से कई जगहों से ढहने की कगार पर पहुंच गए हैं, तो वहीं बीआरओ की ओर से बनाई गई नई दीवारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.