उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बढ़ा पिंडर नदी का जल स्तर

थराली में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. गदेरे उफान पर हैं. पिंडर नदी का जल स्तर भी बढ़ने लगा है.

tharali heavi rain
जारी है लगातार बारिश का सिलसिला

By

Published : Aug 13, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 12:48 PM IST

थराली:चमोली जिले के थराली क्षेत्र में देर रात से तेज बारिश हो रही है. इसकी वजह से यहां का जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश की वजह से जहां गाड़-गदेरे उफान पर हैं वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पिंडर नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.

हालांकि मौसम विभाग ने उत्तराखंड सहित पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी पहले ही दे दी थी. लेकिन देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्वालदम-थराली और कर्णप्रयाग मोटरमार्ग पर निर्माणाधीन सड़क के पुश्ते भारी बारिश की वजह से कई जगहों से ढहने की कगार पर पहुंच गए हैं, तो वहीं बीआरओ की ओर से बनाई गई नई दीवारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: आम नागरिकों को 1 जनवरी, 2021 से मिलेगी रूसी कोविड वैक्सीन

वहीं, थराली के अपर बाजार में बस स्टैंड के पास सड़क कटिंग की वजह से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इसकी वजह से अब आवासीय मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं.

Last Updated : Aug 13, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details