चमोली:बदरीनाथ धाम में चार धाम यात्रा सुचारू करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी है. वहीं, पूर्व राज्य सभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग न किये जाने के कथित बयान को लेकर आंदोलनकारियों ने आक्रोश जताया है. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द यात्रा शुरू करने की मांग की है.
बता दें कि बदरीनाथ धाम में चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय सोमेश पंवार, कन्हैया चौहान, सागर डांडी, सत्यम राणा, रोहित भंडारी व विनोद नवानी सहित 6 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. तीर्थपुरोहितों ने अनशनकारियों को तुलसी माला पहनाकर क्रमिक अनशन शुरू किया.
वहीं, चारधाम हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत्त कोठियाल ने भी फोन के माध्यम से अनशनकारियों के आंदोलन का समर्थन किया. साथ ही स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कोटियाल ने कहा कि सरकार के दोहरे रवैया के चलते पहले तो देवस्थानम बोर्ड का गठन कर हक हकूकधारियों को परेशान किया जा रहा है.