थराली:जिले के प्रमुख उपडाकघरों में से थराली डाकघर में पिछले 6 महीनों से कामकाज ठप पड़ा हुआ है. आलम ये है कि केंद्र सरकार का डिजिटल इंडिया का नारा थराली में पूरी तरह फेल है. ऐसे में कामकाज ठप होने के चलते यहां आने वाले ग्राहकों को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है. लंबे समय से कामकाज ठप होने से लोगों में रोष गहराता जा रहा है. वहीं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस मुद्दे को संसद में उठाया. साथ ही लोगों की परेशानियों के बारे में भी बताया.
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत गौर हो कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पहाड़ी क्षेत्रों की हो रही असुविधा की बात संसद में उठाई. उन्होंने कहा कि चमोली जनपद के थराली, नारायणबगड़, देवाल सहित तमाम क्षेत्रों में बीएसएनएल की कनेक्टिविटी न होने के चलते दूरदराज से लोग बैंक, पोस्ट ऑफिस और ब्लॉक मुख्यालय में अपना काम करने आते हैं. लेकिन कनेक्टिविटी न होने के कारण निराश होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है.
दरसल, इसी वर्ष फरवरी माह में डाकघर में लगा मॉडेम जल गया था. जिसकी सूचना डाकघर के पोस्टमास्टर द्वारा आला अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन अब 6 माह बाद भी खराब और मॉडेम को रिप्लेस नहीं किया गया, जिससे डाकघर का कार्य प्रभावित हो गया. मॉडेम खराब होने के चलते डाकघर के ग्राहक ही नहीं कर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां आम ग्राहकों के बैंकिंग कार्य नहीं हो पा रहे हैं.
पढ़ें:काशीपुर: कूड़ा घर को लेकर लोगों ने किया नगर निगम का विरोध
वहीं पोस्ट ऑफिस के कर्मियों को डाक लगाने या भेजने के लिए दूसरे पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. ताकि पोस्ट ऑफिस के डाक संबंधी कार्य प्रभावित न हो सकें. सरकार डिजिटल इंडिया के तहत अब पोस्ट ऑफिस में भी सहूलियत के लिहाज से डाक और बैंकिंग सेवाओं को ऑनलाइन करा चुकी है. लेकिन समस्या से अवगत काराने के बावजूद भी डाक विभाग थराली को मॉडेम उपलब्ध नहीं हो पाया. जिससे स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.