उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नीती घाटी में 'बर्फानी बाबा' ने लिया आकार, टिम्मरसैंण मंदिर समिति ने की ऐसी व्यवस्था - भगवान शिव

नीती घाटी के टिम्मरसैंण स्थित पवित्र गुफा में इन दिनों बर्फ का शिवलिंग अपने पूरे आकार में है. साथ ही गुफा के अंदर बर्फ के अन्य कई छोटे-छोटे शिवलिंग भी बने हुए हैं. नीती महादेव सेवा समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने टिम्मरसैंण गुफा में पहुंचकर यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

टिम्मरसैंण मंदिर में बाबा बर्फानी.

By

Published : Apr 29, 2019, 5:21 PM IST

चमोली: बर्फानी बाबा की यात्रा सोमवार से शुरू हो गई है, जिसको लेकर नीती गांव में मंदिर समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. टिम्मरसैंण महादेव की यात्रा में आने वाले यात्रियों को रात्रि में रुकने और खाने के लिए समिति ने नीती गांव में ही व्यवस्था किया है.

जिले में नीती घाटी के टिम्मरसैंण स्थित पवित्र गुफा में इन दिनों बर्फ का शिवलिंग अपने पूरे आकार में है. साथ ही गुफा के अंदर बर्फ के अन्य कई छोटे-छोटे शिवलिंग भी बने हुए हैं. नीती महादेव सेवा समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने टिम्मरसैंण गुफा में पहुंचकर यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही सीमा सड़क संगठन ने नीती हाइवे से बर्फ हटाने के साथ गुफा तक का रास्ता साफ कर दिया है.

टिम्मरसैंण मंदिर में बाबा बर्फानी.

समिति के अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने बताया कि इन दिनों मौसम साफ है और यात्री आसानी से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए नीती घाटी पहुंच सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यात्रियों को रुकने के लिए नीती, बम्पा, गमशाली गांव में रहने और खाने की व्यवस्थाएं समिति द्वारा की गई हैं.

बता दें कि बाबा बर्फानी की यात्रा मार्च माह में शुरू होनी थी, जिसको लेकर चमोली प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन नीती घाटी में अधिक बर्फबारी और नीती हाइवे बंद होने के कारण यात्रा शुरू नहीं की जा सकी.

अपर जिलाधिकारी चमोली मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि यात्रा शुरू करने को लेकर प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं हैं और न ही प्रशासन के द्वारा यात्रा शुरू की गई है. यदि प्रशासन यात्रा शुरू करवाता है तो उसके लिए रूट मैप तैयार करता, जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को कोई दिक्कत न हो. बताया जा रहा है कि टिम्मरसैंण मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा यात्रा शुरू करवाई गई है. प्रशासन के हाथ खड़े करने के बाद ग्रामीण अपने संशाधनों से यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details