चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चैकिंग के दौरान चमोली थाने में तैनात महिला एसआई से बदसलूकी करना तीन युवकों को काफी महंगा पड़ा. स्थानीय तीनों युवकों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाडी भेजा दिया गया.
दरअसल शुक्रवार देर रात को चमोली थाने में तैनात सब इंसपेक्टर मीनाक्षी बिष्ट चमोली बाजार में स्थित पुलिस चैकपोस्ट पर वाहनों की रूटीन चैकिंग कर रहीं थीं. इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर बाजार की तरफ से जोशीमठ की तरफ ट्रिपलिंग कर जा रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोककर बाइक के दस्तावेज मांगे.
पुलिस द्वारा दस्तावेज मांगने पर शराब के नशे में धुत युवक सिपाहियों से भिड़ गए. तीनों युवक नशे में इतने धुत थे कि उन्होंने बीच बचाव करने आईं महिला दरोगा से भी गाली गलौज कर दरोगा की वर्दी फाड़कर मारपीट शुरू कर दी.