थराली:नारायणबगड़ विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र चल्यापानी गांव में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान भर भराकर जमींदोज हो गया, जिसमें 3 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
बता दें, चल्यापानी गांव में वर्षा नेगी पत्नी मुकेन्द्र नेगी (26) घर में खाना बना रही थी, तभी अचानक उनका मकान भर भराकर जमींदोज हो गया. घटना में मुकेन्द्र नेगी की तीन साल की बेटी मिस्टी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वर्षा नेगी गंभीर रूप से घायल हो गई.