उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में खाद्य पदार्थों के तीन सैंपल फेल, पुराने बेसन के लड्डू बेचने पर 5 हजार का जुर्माना

चमोली के गौचर और सिमली बाजार स्थित दुकानों से खाद्य पदार्थों के 19 सैंपल लिए गए थे. इसमें लाल मिर्च पाउडर, सरसों और रिफाइंड तेल के सैंपल फेल पाए गए हैं.

By

Published : Sep 25, 2021, 6:23 PM IST

food adulteration
मिलावट

चमोलीःजिले में खाद्य पदार्थों के तीन सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं. इसमें सरसों का तेल, लाल मिर्च पाउडर और रिफाइंड तेल शामिल हैं. इसके अलावा पुराने बेसन के लड्डू बेचने पर दुकानदार पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, मामले में अपर जिलाधिकारी न्यायालय में तीन दुकानदारों के खिलाफ वाद दायर कर लिया गया है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खां ने बताया कि बीते साल विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. उस दौरान खाद्य पदार्थों के 19 सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट बीती जुलाई महीने में आई. जांच रिपोर्ट में सरसों का तेल, लाल मिर्च पाउडर और रिफाइंड तेल के 4 सैंपल फेल पाए गए हैं. ये सभी सैंपल गौचर और सिमली बाजार स्थित दुकानों से लिए गए थे. मामले में इन सभी दुकानदारों को 46(4) के तहत पुनः विश्लेषण का मौका दिया गया. जिसमें तीन दुकानदारों ने पुनः जांच कराने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में मिलावटी मिठाई फैक्ट्री का भंडाफोड़, नकली मावे से परोसते थे जहर

वहीं, तीनों दुकानदारों के वाद अपर जिलाधिकारी न्यायालय में दायर किए गए हैं. जिसमें एक कारोबारी ने दोबारा जांच की मांग की है. वहीं, अपर जिलाधिकारी न्यायालय की ओर से एक पुराने वाद बेसन लड्डू को निस्तारित करते हुए 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है. नवनियुक्त जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमिताभ जोशी ने बताया कि त्योहारी सीजन नजदीक है. ऐसे में आम जनमानस की सुरक्षा के मद्देनजर सभी बाजारों में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. खाद्य पदार्थों में मिलावट के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details