चमोलीःजिले में खाद्य पदार्थों के तीन सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं. इसमें सरसों का तेल, लाल मिर्च पाउडर और रिफाइंड तेल शामिल हैं. इसके अलावा पुराने बेसन के लड्डू बेचने पर दुकानदार पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, मामले में अपर जिलाधिकारी न्यायालय में तीन दुकानदारों के खिलाफ वाद दायर कर लिया गया है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खां ने बताया कि बीते साल विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. उस दौरान खाद्य पदार्थों के 19 सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट बीती जुलाई महीने में आई. जांच रिपोर्ट में सरसों का तेल, लाल मिर्च पाउडर और रिफाइंड तेल के 4 सैंपल फेल पाए गए हैं. ये सभी सैंपल गौचर और सिमली बाजार स्थित दुकानों से लिए गए थे. मामले में इन सभी दुकानदारों को 46(4) के तहत पुनः विश्लेषण का मौका दिया गया. जिसमें तीन दुकानदारों ने पुनः जांच कराने से इनकार कर दिया.