चमोली: बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ और गोविंदघाट के बीच बलदौडा के पास गुजरात के यात्रियों को हरिद्वार से बदरीनाथ लेकर जा रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद अलकनंदा नदी में समा गया. वाहन में चालक समेत 4 लोग सवार थे. एक व्यक्ति वाहन से छिटककर नदी के बीच टापू पर फंसा गया था जबकि ड्राइवर सहित 3 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी यात्री गुजरात के सुरेंद्रनगर निवासी हैं. घायल व्यक्ति का नाम हितेंद्र सिंह चौहान है.
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन से छिटके और अलकनंदा नदी के बीच टापू पर फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू कर लिया है. एक शव का रेस्क्यू भी कर लिया गया है जबकि अन्य दो शव नदी की तेज धार में बह गए हैं, जिनको ढूंढने के लिए एसडीआरएफ रेस्क्यू अभियान चला रहा है.