उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ जा रही कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन लोग जख्मी - बदरीनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

बदरीनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

Chamoli News
बदरीनाथ जा रही कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

By

Published : Oct 30, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 9:23 PM IST

चमोली: एनएच-7 पर बदरीनाथ की तरफ जा रहे नैनो कार को अज्ञात वाहन ने बाजपुर गांव के समीप टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार तीन लोग जख्मी हुए हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घायलों का अस्पताल में हो रहा इलाज.

बताया जा रहा है कि देर शाम रुद्रप्रयाग के जवाड़ी गांव के तीन लोग कार से बदरीनाथ की यात्रा पर जा रहे थे. दुर्घटना के बाद हाईवे पर 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. मौक़े पर पहुंची पुलिस एवं राहगीरों ने कार के अंदर फंसे गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को बाहर निकाला और उन्हें गोपेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक घटना में जीतपाल, अनीता देवी और बबीता जख्मी हुईं हैं, तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.

बदरीनाथ जा रही कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.

ये भी पढ़ें:गंगा की 6 सहायक नदियों को पुनर्जीवित करेगी राज्य सरकार, ये रहा प्लान

चमोली थाने के उपनिरीक्षक शिवदत्त जमलोकी ने बताया कि बाजपुर के पास दो वाहनों की टक्कर होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 9:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Chamoli News

ABOUT THE AUTHOR

...view details